India Vs Afghanistan Asia Cup 2018: MS Dhoni pays for KL Rahul's Mistake|वनइंडिया हिंदी

2018-09-25 110

Upmire took wrong decision, MS Dhoni became victim of umpire braithwaite decision. The ball Pitched just outside off, turns in from a length, and Dhoni, who closes the face of the bat early to work it away into the on-side, is struck on the pad. That might have been going down leg-side, but the umpire doesn't think so. India have used up the review, so they can't use one now. Dhoni departs to stunned silence. #AsiaCup2018, #MSDhoni, #INDvsAFG

डीआरएस के किंग कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को आज डीआरएस ने ही धोखा दे दिया. ऐन वक्त पर अगर आज अफगानिस्तान के खिलाफ्फ़ भारत का डीआरएस बचा हुआ रहता. तो, एमएस धोनी महज 8 रन बनाकर वापस पवेलियन न लौटते. जी हाँ, टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान एमएस धोनी के साथ अंपायर ने नाइंसाफी की. उनके साथ बेईमानी हुई. पारी के 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी जावेद अहमदी का सामना कर रहे थे. अहमदी ने धोनी को एक आउटसाइड ऑफ़ स्टंप गेंद फेंकी. जिसे हमेशा की तरह माही थोड़ा आगे बढ़कर और बल्ला सामने रखकर रक्षात्मक ढंग से खेलना चाहते थे.